
अकलतरा / ग्राम बामनीह निवासी जगन्नाथ पाटले व सुनीता पाटले की 10 वर्षीय पुत्री कु. आकांक्षा पाटले को गंभीर हालत में 18 जून 2025 को श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, ईदगाह रोड, बिलासपुर में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत गिरी के नेतृत्व में जांच के बाद उसे टाइप-1 डायबिटीज डायग्नोज़ किया गया, जिसमें अग्नाशय इंसुलिन बनाना बंद कर देता है।

डॉक्टरों की टीम ने त्वरित इलाज प्रारंभ किया, लगातार मॉनिटरिंग व दवाओं से मात्र कुछ दिनों में बच्ची की हालत में सुधार आया। 25 जून को उसे पूरी तरह स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। हॉस्पिटल द्वारा परिजनों को इंसुलिन लगाने और दवा प्रबंधन की ट्रेनिंग भी दी गई।
बच्ची के माता-पिता ने डॉक्टरों और स्टाफ का आभार प्रकट किया। श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा ने प्रेस को यह जानकारी दी। भारत में टाइप-1 डायबिटीज तेजी से बढ़ रही है, समय पर इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।