
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने बीती रात जिले की रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगे फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग पार्टी और जोनल गश्त अधिकारियों की चेकिंग की। उन्होंने जवानों को सजगता व सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने देवकीनंदन चौक, मगरपारा, तालापारा और पुराना बस स्टैंड चौक में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की। साथ ही थाना चकरभाठा का भी आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि थाना पहरे की स्थिति का जायज़ा लिया।
माननीय उच्च न्यायालय आवासीय परिसर पहुंचकर वहां तैनात सशस्त्र बल के जवानों की भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। सभी गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने निर्देशित किया कि गश्त पर लगे अधिकारी व कर्मचारी समय से पूर्व ड्यूटी प्वाइंट न छोड़ें तथा संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग करें। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में कम से कम एक रात्रि गश्त अनिवार्य की गई है।
इस रात्रि गश्त में जोनल अधिकारी के रूप में एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, डीएसपी ट्रैफिक श्री शिवचरण परिहार और विभिन्न थाना प्रभारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।