
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार अलंकरण एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन जे.के. साइंस, आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, कर्रा, बिलासपुर में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने की। विशिष्ट अतिथियों में जे.के. कॉलेज चेयरमेन इंजिनियर के. खान, राज्य संगठन आयुक्त विजय कुमार यादव, सचिव डॉ. आई.ए. खान और डायरेक्टर डॉ. आशीष सिंह शामिल रहे।

समारोह में जिले के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स-गाइड्स, रोवर्स-रेंजर्स एवं विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय शिविरों (दार्जिलिंग, मनाली, पंचमढ़ी, जलकी – महासमुंद) में भाग लेने वाले सेवकों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. यादव ने कहा कि राज्यपाल पुरस्कार सिर्फ उपलब्धि नहीं, बल्कि सेवा और नेतृत्व की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रपति पुरस्कार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। स्काउटिंग को चरित्र निर्माण का श्रेष्ठ माध्यम बताते हुए उन्होंने इसके सिद्धांतों व सेवा भावना की सराहना की।

चेयरमेन के. खान ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए स्काउटिंग को युवतियों के आत्मविश्वास और नेतृत्व विकास का आधार बताया।
जिला मुख्य आयुक्त श्री बाजपेयी ने स्काउटिंग को एक जीवनशैली बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रभक्ति और अनुशासन के मूल्यों को पोषित करता है। संचालन सहायक राज्य आयुक्त भूपेंद्र शर्मा ने प्रभावी ढंग से किया।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व प्रतिभागियों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था रही। यह आयोजन बिलासपुर स्काउटिंग इतिहास का एक गौरवपूर्ण क्षण बन गया।