
नाबालिक को बहला फूसलाकर शादी का झासा देकर किया शारीरिक शोषण
पीड़िता ने कोरबी चौकी थाना पसान जिला कोरबा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने माता-पिता के साथ सरकण्डा बिलासपुर में रहती थी जहां पर आरोपी राधेष्याम पटेल से जान पहचान हुआ था जो शादी करने की बात कहता था कि दिनांक 13.06.2022 को बहला फूसलाकर अपने साथ ले गया एवं कोरबी में किराये के मकान में अपने साथ रखा था जहां वह शादी का झांसा देकर जबरन लगातार शारीरिक संबंध बनाया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर कोरबी चौकी थाना पसान द्वारा बिना नम्बरी अपराध सदर कायम कर घटना क्षेत्र सरकण्डा जिला बिलासपुर

का होने से दिनांक 26.06.2025 को डायरी थाना सरकण्डा भेजा गया जिस पर थाना सरकण्डा में अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में आरोपी राधेष्याम पटेल फरार था, आरोपी पतासाजी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जा रहा था कि आरोपी का मोबाईल लोकेशन चांटीडीह सरकण्डा में मिलने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर टावर लोकेषन के आधार पर आरोपी राधेष्याम पटेल को चांटीडीह मंे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।