
अशांति फैलाने वाले बदमाश के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार
हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहा था भयभीत।
Bilaspur /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 01.07.2025 को टाउन

पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि प्रथम अस्पताल बहतराई में एक व्यक्ति धारदार लोहे का तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर, बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, सी.एस.पी. सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा प्रथम अस्पताल के पास आरोपी राजेन्द्र यादव को धारदार तलवार के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।