
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली और विशेष रूप से खाद-बीज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में हुई अच्छी बारिश के बाद किसान कृषि कार्यों में जुट गए हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में दलदली मार्गों के कारण बड़े वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसलिए ऐसी स्थिति में छोटी गाड़ियों से खाद का परिवहन कर सोसायटियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि किसानों को खाद की कमी की वजह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और संबंधित अधिकारी इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता से कार्य करें।
अतिवृष्टि और स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे राहत राशि शीघ्र स्वीकृत की जा सके। उन्होंने अस्पताल, स्कूल और आंगनबाड़ी की स्थिति की भी जानकारी ली और कहा कि आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

आयुष्मान कार्ड और आंगनबाड़ी पर जताई नाराजगी
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना में जिले की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जिले को प्रतिदिन 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य देते हुए कहा कि यह जीवन से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, हर नागरिक तक इसकी पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए।
वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने सुपरवाइजरों को अधिकाधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने, स्थानांतरित अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल रिलीव करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। राशन कार्डधारी 22 हजार ऐसे उपभोक्ताओं की जांच कर निरस्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए, जो वर्षों से राशन नहीं ले रहे हैं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।