
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनदर्शन में बोदरी तहसील के ग्राम पोड़ी निवासी 74 वर्षीय श्री रामसहाय दिवाकर ने पेंशन की राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था के कारण वह मजदूरी करने में असमर्थ हैं और ग्राम पंचायत में आवेदन देने के बाद भी उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर ने इस मामले में जनपद पंचायत बिल्हा के सीईओ को तत्काल जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

सीपत तहसील के ग्राम जांजी निवासी गरिमा सिंह ने शिक्षा सहायता राशि के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में बीपीएड की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता लकवाग्रस्त हैं और मां मजदूरी कर परिवार का पालन कर रही हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि गरिमा को नियमानुसार शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बिल्हा तहसील के ग्राम पत्थरखान निवासी मनोज पांडे ने खाद एवं दवा सोसाइटी से खाद नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बिटकुली सोसाइटी के अंतर्गत छह गांव आते हैं, लेकिन पत्थरखान गांव को खाद और दवा उपलब्ध नहीं हो रही है। इस पर कलेक्टर ने डीएमओ को तुरंत जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, ग्राम पंचायत मस्तूरी निवासी मनहरण टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर स्वीकृत आवास की राशि को आवास मित्र ने निकाल लिया और बार-बार मांगने पर भी वह राशि देने से इंकार कर रहा है। कलेक्टर ने इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।