
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / नगर पालिका परिषद रतनपुर का नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसे मेड्रापारा वार्ड में प्रस्तावित किया गया है। किंतु जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का स्पष्ट मत है कि भवन का निर्माण नगर के केंद्र महामाया चौक में ही किया जाए, जहां वर्तमान में नगर पालिका का पुराना कार्यालय स्थित है। इस स्थान पर भवन के पीछे 44 डिसमिल रिक्त भूमि उपलब्ध है, जहां बिना पुराने भवन को तोड़े नए भवन का निर्माण संभव है।
मेड्रापारा, रतनपुर का अंतिम वार्ड है, जो नगर से काफी दूरी पर स्थित है। प्रस्तावित स्थल की दूरी के कारण आम नागरिकों को कार्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होगी, जिससे उनके कार्य प्रभावित होंगे। इसी कारण नागरिकों की यह पुरजोर मांग है कि नया भवन नगर के हृदयस्थल पर ही बने।

इसी बीच, रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अस्पतालों में बेड फुल होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से टेंपरेरी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र शुरू करने की मांग की है। साथ ही, क्षेत्र में पेयजल संकट की भी गंभीर समस्या बनी हुई है। कलेक्टर द्वारा पानी की व्यवस्था जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, आदिवासी बहुल गांवों में 60 से 70 आदिवासी परिवार अब भी वन अधिकार पट्टे से वंचित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस विषय में शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासनिक हस्तक्षेप और उचित निर्णय की अपेक्षा की जा रही है।