
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बोदरी / चकरभाठा में बाइक सवार रिटायर्ड शिक्षक को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी,घायल शिक्षक की मौत हो गई
बतादे की पूरा मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। जहा पर बीती रात करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार वालो को सूचित कर हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया ।जहा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रत्यक्ष दर्शन द्वारा बताया गया शाम के लगभग 7:00 बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए समीप नाली में समा गया, इस दौरान ऑटो चालक भी वहां के साथ नाली में गिर पड़ा। वहां उपस्थित लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई

मृतक व्यक्ति की पहचान शत्रुहन प्रसाद वर्मा उम्र (65 वर्ष) वार्ड नंबर 11 नगर पालिक परिषद बोदरी का होना प्राप्त हुआ। जो की सेवानिवृत्त हेडमास्टर थे। परिजनों ने बताया की मृत शिक्षक रविवार की शाम घर से सामान खरीदारी के लिए बाजार गए हुए थे । यहां से खरीदारी कर अपने पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर घर वापस लौटते रहे थे। इसी दौरान वह यह हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित होकर ऑटो चालक द्वारा ठोकर मारी गई जिससे पूर्व हेडमास्टर वर्मा सर गंभीर रूप से घायल हुए तथा अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

सरल और सहज स्वभाव के थे,श्री शत्रुघ्न वर्मा (गुरुजी)…
कया निवासी वर्तमान वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद बोदरी शत्रुघ्न वर्मा जी बहुत ही सरल,सहज, धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति थे,वर्मा सर 35 सालो से शिक्षक के पद में रहकर अपनी सेवाए दिए है । जो कि 2019- 20 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा से हेडमास्टर के पद से सेवामुक्त हुवे। गुरुजी का आकस्मिक निधन से समाज एव परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नही…
गौरतलब है कि……
गौरतलब है,कि देशी व अंग्रेजी शराब दुकान बोदरी / चकरभाठा के अंतिम छोर में स्थित होंने के कारण आय दिन ऐसी दुर्घटना होती रहती है। नशे में चूर शराबियो द्वारा घनी आबादी छेत्र चकरभाठा मुख्य मार्ग मे तेज रफ्तार से गाडियां दौड़ाते है, जिसके कारण ऐसी गम्भीर दुर्घटनाएं होती है, इसमें सरासर लापरवाही है।

उक्त मार्ग में शराब दुकान होने के कारण पूरे सड़क पर शराबियों की भीड़ रहती है, जिसके कारण महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो होता है। नगर के एकमात्र सड़क पर महिलाएं व पुरुष मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर जाते थे, जो शराब दुकान के खुलने के बाद बंद हो गई है। शाम के समय यह भीड़ और अधिक हो जाती है।
एक सर्वे के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है कि इस मार्ग पर जब से दारु भट्टी चालू हुई है तब से लेकर अभी तक सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटना से घायल हुए है और मृतकों की संख्या अर्धसतक को छुने वाली है। इतनी सारी बड़ी घटना घटित होने के बाद भी प्रशासन के आला अधिकारी हाथ में हाथ धरे बैठी हुई है।
चकरभाठा मार्केट से गुजरने वाले लोगो में रहता है, दुर्घटना का भय ….
जैसे कि आप सभी को पता है अभी शादियों का दौरा शुरु हो चुका है,जिससे बाजारों में भीड़ भाड़ शुरु हो चुकी है। क्षेत्र की सबसे व्यस्ततम बाजारों में नगर पालिका बोदरी चकरभाठा बाजार की गिनती आति है जहां दूर-दूर से छेत्र की जनता सामान खरीदने के लिए आती है। ऐसे में यहा यातायात कि सुचारू रूप से चले ऐसी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए।

इस छेत्र के बड़े बड़े जनप्रतिनिधि का भी इस ओर ध्यान नही जाता है, जब भी कोई बड़े नेता मंत्री का आना होता है, तब पूरा प्रशासनिक अमला यातायात की व्यवस्था में लग जाता है। और जाने के बाद यातायात की स्थिति पहले जैसा बत्तर हो जाता है। इस छेत्र में एयरपोर्ट होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा यातायात की कोई ठोस और स्थायी व्यवस्था अब तक नही की गई है
जिले में हर सप्ताह दस सड़क हादसे,आठ में तेज रफ्तार बनी वजह….
जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालक सावधानी नहीं बरत रहे। सबसे ज्यादा लापरवाही तेज रफ्तार में वाहन चलाने की सामने आ रही है। तेज गति से वाहन चलाने वाले लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। जहां चार पहिया वाहन तेज गति से चल रहे हैं, वहीं बाइक चालक भी निर्धारित गति सीमा से दुगनी रफ्तार पर फर्रांटे भरते नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।

जिनमें लोगों की जानें गई हैं। जानकारी सामने आ रही है कि सप्ताह में करीब 10 गंभीर सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें 80 फीसदी हादसों में तेज रफ्तार ही घटना की मुख्य कारण है।
लेकिन इन हादसों के बाद भी प्रशासन द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में लोग न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। बाइक चालकों की लापरवाही भी चिंताजनक है। कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण गंभीर हादसे हुए।