
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / ग्राम पंचायत विद्याडीह में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि को उन्नत दिशा देने के उद्देश्य से अरहर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्याडीह सहकारी समिति परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री ज्वाला बंजारे एवं श्री हेमचंद भार्गव उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने किसानों को नि:शुल्क अरहर बीज का वितरण किया और कृषि को लाभ का साधन बनाने की दिशा में इसे एक सार्थक प्रयास बताया।

इस अवसर पर REO अधिकारी श्री सुरेश कौशल्य, ग्राम पंचायत विद्याडीह के सरपंच श्री संतोष पाटले, सहकारी समिति के संचालक श्री अजय, ऑपरेटर सतीश, पूर्व सरपंच रामचरण कौशले, तथा डगनिया ग्राम के सरपंच हरप्रसाद भारते विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख किसानों में योगेश मिरी, अशोक सोनी, रामकुमार पुरैना एवं शिवनारायण कौशले जैसे जागरूक किसान शामिल रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और इसे लाभकारी बताया।

अपने संबोधन में जनपद सदस्यों ने कहा कि, “सरकार की मंशा है कि किसान आत्मनिर्भर बनें और खेती को लाभकारी व्यवसाय में बदला जाए। अरहर जैसी दालें पोषण से भरपूर होती हैं और इसकी खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार संभव है।”
बीज वितरण कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के प्रति आभार प्रकट किया गया। बरसात के इस मौसम में किसानों में उत्साह का वातावरण रहा और वे खेती में जुट गए हैं। कार्यक्रम से किसानों के चेहरे खिले नजर आए।