
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफत में
एफआईआर के चंद घंटे बाद बलात्कार के आरोपी को किया गया गिरफतार
बिलासपुर /प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी भाभी का भाई राजू यादव उर्फ राजा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी डिघोरा पोस्ट मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर के द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व दिनांक 15.07.2021 के दोपहर करीब 04:00 बजे लगभग मेरे निवास स्थान आवास पारा वार्ड न0-04 गोकुल नगर घुरू बिलासपुर मे जोर जबरजस्ती कर बल पूर्वक मेरे साथ बलात्कार किया है और फिर उसके बाद तुमसे प्यार करता हूं तुमसे ही मैं शादी करूंगा कहा गया, जिस पर मैने लोक लाज और अपने परिवार के बदनामी के डर से अपने घर मे किसी को नही बतायी फिर उसके बाद से राजू यादव द्वारा लगातार मेरा शारीरिक शोषण करते चला आ रहा है। विगत 06 माह पूर्व

26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन मुझे मेरे घर से मुझे डरा धकमा कर जबरजस्ती अपने साथ ग्राम फरहद जिला बलौदा बाजार लेकर गया था और मेरे साथ वहां शादी का झुठा प्रपंच किया बाद मुझे 03 माह अपने साथ घुरू अमेरी में रखा और उसके बाद मुझे दिनाक 15.06.2025 को घुरू में छोड़कर चला गया और उसके बाद अपना फोन भी बंद कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध क्र 527/2025 धारा (2)(M), 69 बीएनएस, 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकिारियो को अवगत कराया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफतार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को घुरू में घेराबंदी कर गिरफतार किया गया । सकरी पुलिस द्वारा एफआईआर के चंद घंटे बाद बलात्कार के आरोपी को गिरफतार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।