
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / थाना तारबाहर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से तीन नग बटनदार चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। शहर में अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ की, जिनके पास से अवैध चाकू मिले।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है –
1. राजू साहू पिता रामभरोस साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी अटल आवास बहतराई, थाना सरकंडा।
2. आयुष गुप्ता पिता मंगेश गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी चांटापारा, थाना सिविल लाइन।
3. राजा उर्फ प्रशांत श्रीवास पिता राजेश श्रीवास, उम्र 20 वर्ष, निवासी कतियापारा, बिलासपुर।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 263, 264 और 265/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायिक रिमांड पर सभी को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार लेकर घूमना न केवल अपराध है, बल्कि इससे समाज की शांति व्यवस्था भी प्रभावित होती है। बिलासपुर पुलिस असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर लगातार नकेल कस रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है और असामाजिक तत्वों में डर का माहौल पैदा हुआ है।