
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / mopka पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन पर जिले में चाकूबाजों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17.08.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र मोपका को सूचना मिली कि दो युवक जैतखाम के पास चिल्हाटी तिराहा में धारदार तलवारनुमा हथियार लहराकर आमजनों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल (रापुसे) एवं थाना प्रभारी सरकंडा श्री निलेश पांडेय को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में मोपका प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई।
कार्रवाई के दौरान आरोपी (1) अमरजीत रात्रे उर्फ भोला पिता धनऊ रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी चिल्हाटी टंकीपारा मोपका एवं (2) त्रिदेव केवट उर्फ छोटू पिता रामखिलावन केवट उम्र 22 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास चिल्हाटी मोपका को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 02 नग धारदार तलवारनुमा हथियार जप्त किए गए।
आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रआर मुरली मोहन राठौर, रविकांत सैनिक, आरक्षक दीपक खांडेकर, संतोष राठौर एवं महिला आरक्षक रामकुमारी धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।
👉 बिलासपुर पुलिस का यह अभियान असामाजिक तत्वों पर लगातार प्रहार करते हुए आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने की दिशा में एक और ठोस कदम है।