
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / बिलासपुर श्री एस.एस. दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 6 सितम्बर को मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। एडीएम ने कहा कि शहर की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए इस बार भी पर्व समन्वय और शांति के साथ मनाए जाएं। गणेश विसर्जन केवल 5, 6 और 7 सितम्बर को होगा। समितियों को रूट चार्ट और विसर्जन की सूचना संबंधित थाने में देनी होगी। विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे तथा छोटे बच्चों को विसर्जन स्थल पर न ले जाने के निर्देश दिए गए।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी यंत्रों में साउंड लिमिटर लगाना अनिवार्य होगा तथा ध्वनि 70 डेसीबल से अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी। सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। साथ ही, पर्व के दौरान प्लास्टिक के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एडीएम दुबे ने सभी थाना क्षेत्रों में पर्व पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित करने और बिजली, पानी, प्रकाश, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने की बात कही।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर अरूण खलखो, एडीशनल कमिश्नर खजांची कुमार, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, एसडीएम मनीष साहू, आईपीएस गगन कुमार, एडीशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल सहित विभिन्न समाज प्रमुख, संगठन पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।