
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / रेलवे प्रशासन द्वारा इन्द्रपुरी नगर, चित्रकांत जायसवाल वार्ड क्रमांक 8 की रेलवे भूमि पर बसे लगभग 500 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिए जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। नोटिस मिलते ही बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।
लोगों का कहना है कि वे पिछले 35-40 वर्षों से इसी भूमि पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। गरीबी, बेरोजगारी और मजदूरी पर जीवनयापन करने के कारण न तो कहीं प्लाट खरीद पाए और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। अब अचानक रेलवे प्रशासन द्वारा झोपड़ी तोड़ने का नोटिस दिए जाने से उनका पूरा परिवार उजड़ने की कगार पर पहुंच गया है।

प्रभावितों ने कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से अपील की कि उन्हें स्थायी आवास उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनके छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई और जीवन प्रभावित न हो। इस दौरान पार्षद देव प्रसाद बरैहा, जयंती भागवत जोशी, पूर्व पार्षद मोहित राजपूत समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
वहीं, विधायक ने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में गरीबों के घर नहीं टूटने दिए जाएंगे और शासन-प्रशासन से बात कर उचित समाधान निकाला जाएगा। लोगों ने सवाल उठाया कि जब सरकार सबके लिए आवास की बात करती है तो फिर रेलवे भूमि में बसे गरीब परिवारों को क्यों बेदखल किया जा रहा है।