
bilaspur crime कोनी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 02 घंटे मे किया गिरफ्तार
बिलासपुर /प्रार्थी उत्तरा मरावी पिता सीताराम मरावी उम्र 32 ने थाने में सूचना दी कि ग्राम निरतु के मीना यादव के घर के नीम पेड़ के पास सीसी रोड में कोमल खैरवार पिता केशव प्रसाद उम्र 40 साल मृत अवस्था में पड़ा है ।सिर में गंभीर चोट लगा है ।सूचना पर पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन कायम कर पुलिस स्टाफ एफएसएल टीम के घटना स्थल ग्राम निरतु रवाना होकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया ।मृतक की पुत्री केसरी खैरवार से घटना के संबंध में पूछताछ किया जो ग्राम निरतु में भरत सोनी पिता नारायण सोनी निवासी ग्राम निरतु कोनी के द्वारा हत्या कर फरार हो जाना बताई ।थाना कोनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1)

BNS तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण के आरोपी भरत उर्फ़ छोटू सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 21 वर्ष पता ग्राम निरतु आवास पर थाना कोनी जिला बिलासपुर को रेड करवाई के दौरान पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी भरत उर्फ छोटू ने बताया कि दिनांक 03/09/25 को रात्रि 08 से 08.30बजे को मृतक कोमल खैरवार के साथ गाली गलौज करने की बात को लेकर हाथ मुक्का एवं बांस की डंडा से मृतक के सिर चेहरा को हत्या करने की नीयत से मारपीट कर चोट पहुंचा कर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी भरत उर्फ छोटू सोनी पिता नारायण सोनी उम्र 21 साल पता ग्राम निरतु आवासपारा थाना कोनी को आज दिनांक 04/09/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है!