
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए पुलिस ने पचपेड़ी और कोनी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। दोनों जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

थाना पचपेड़ी पुलिस ने ग्राम अमलडीहा और मचहा में छापेमारी की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रोशनलाल पटेल (50) निवासी मचहा के कब्जे से 37 पांव देसी शराब तथा मोहन पटेल (50) निवासी अमलडीहा के पास से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

इसी प्रकार थाना कोनी पुलिस ने ग्राम स्टेशन पारा घुटकू में दबिश दी। रेड के दौरान श्रीमती केसर लोनिया (32) पत्नी स्व. सावन लोनिया के घर के आंगन में छिपाकर रखी 7 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 700 रुपए आंकी गई है। मौके पर ही शराब जब्त कर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय पेश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध शराब बिक्री और नशे के कारोबार पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जिले में ऐसे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।