
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने तथा ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश के तहत थाना प्रभारी पचपेड़ी ने एक विशेष टीम गठित की। टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खपरी बेलपान निवासी सुखचंद डहरिया पिता दुकलहा डहरिया उम्र 46 वर्ष अपने कब्जे में अवैध कच्ची शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखचंद डहरिया के कब्जे से 31 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि थाना पचपेड़ी द्वारा हाल के दिनों में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कई मामलों में कार्रवाई की गई है।