
सिम्स को मिला मल्टी यूटिलिटी वाहन
स्वास्थ्य सेवाओं में होगी और मजबूती
बिलासपुर,18 सितंबर 2025/ केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू की उपस्थिति में शहर विधायक अमर अग्रवाल जी के द्वारा विधायक निधि से 12 लाख 57 हजार की लागत से छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) को मल्टी यूटिलिटी वाहन प्राप्त हुआ है। इस वाहन की चाबी विधायक अमर अग्रवाल जी ने सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति को सौंपी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, डॉ. भूपेंद्र कश्यप, डॉ. ए. आर. बेन, डॉ. अमित ठाकुर, डॉ मधुमिता मूर्ति डॉ सुपर्णा गांगुली डॉ संगीता रमन जोगी डॉ. समीर पैकरा सहित सिम्स के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मल्टी यूटिलिटी वाहन की उपयोगिता अस्पताल में महत्वपूर्ण है। यह वाहन स्वास्थ्य सेवाओं में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके माध्यम से आपातकालीन सेवा के तहत मरीजों को अस्पताल से अन्य चिकित्सा केंद्रों या जांच सुविधाओं तक तुरंत पहुँचाने की सुविधा होगी। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर, टीकाकरण, महिला एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं तथा जनजागरूकता कार्यक्रमों को पहुँचाने में सहयोग करेगा।
रोगियों की परिवहन सुविधा में
गंभीर मरीजों, वृद्धजनों और महिला रोगियों को सुरक्षित रूप से अस्पताल के विभिन्न विभागों तक ले जाने में सहायक होगा।
दवाइयाँ और चिकित्सा सामग्री
रक्त, दवाइयाँ, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य मेडिकल किट को तेज़ी और सुरक्षा के साथ पहुँचाया जा सकेगा।
आपदा प्रबंधन जैसे कि दुर्घटना, बाढ़, महामारी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में राहत कार्य और मरीजों के सुरक्षित स्थानांतरण में सहायक होगा। विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, मातृ-शिशु सेवाएँ तथा टीबी, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के नियंत्रण कार्यक्रमों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने में उपयोगी होगा। सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि “यह मल्टी यूटिलिटी वाहन अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, तेज़ और प्रभावी बनाएगा। इससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी और सिम्स की सेवा क्षमता और मजबूत होगी।

