
हर घर स्वदेशी सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक
कहा – आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तीन स्तंभों पर आधारित है। स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम झाल में अनिरुद्ध अग्रवाल की फैक्ट्री परिसर में आयोजित घर-घर स्वदेशी सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में आसपास के अंचलों से पधारे कृषक भाइयों को हर्बल उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया तथा स्वदेशी वस्तुओं के अपनाने हेतु सभी उपस्थितजनों को शपथ दिलाई। इस अवसर श्री कौशिक ने पर हर्बल उत्पाद निर्माण इकाई (फैक्ट्री) का निरीक्षण भी किया, जहाँ परंपरागत पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों का समावेश कर स्वदेशी उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। श्री कौशिक ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देती है, अपितु आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को भी साकार करती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जड़ें मजबूत हुई हैं। चमकते हुए सितारे के रूप में भारत उभरा है। आज वोकल फार लोकल मजबूत नारा बन चुका है। कांग्रेस देश को आगे रखकर राजनीति नहीं करती थी। वह वोट को आगे रखकर राजनीति करती रही है। पीएम मोदी ने हमेशा देश को आगे रखकर राजनीति की है। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद पंचायत बिल्हा के अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक जी, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री गोविन्द यादव जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री सोमेश तिवारी जी, बिल्हा मंडल अध्यक्ष श्री उमाशंकर कश्यप जी, बरतोरी मंडल अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह क्षत्री जी, ग्राम झाल निवासी श्री अनिरुद्ध अग्रवाल जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।