
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
Bilaspur news / न्यायधानी में पुलिस को खुली चुनौती दे रहे रीलबाज बदमाश सोशल मीडिया में युवक का हथियार लहराते हिस्ट्रीशीटर को मारने की धमकी का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अपराधी अब सोशल मीडिया के ज़रिए पुलिस को खुली चुनौती देने लगे हैं। शहर में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दोनों हाथों में पिस्तौल लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर “मैडी” को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो में युवक खुद को शिवम मिश्रा बता रहा है और खुलेआम कहता है—“पुराना रोल होगा, हाथों में पिस्तौल होगा… चहिया रडारे पे आ जावा तू, मार देब गोली, छरिया जाबा तू।”
इस वीडियो के सामने आने के बाद शहर की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में युवक की दबंगई और खुलेआम धमकी यह दिखा रही है कि अब बदमाशों को न कानून का भय है और न पुलिस का खौफ। लगातार कार्रवाई और हाईकोर्ट की फटकार के बावजूद ऐसे रीलबाज अपराधी सोशल मीडिया को गैंगस्टर फिल्मों का मंच बना चुके हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते ऐसे हथियारबाज युवकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो बिलासपुर की सड़कों पर भी यूपी-बिहार जैसी गैंगवार की स्थितियां पैदा हो सकती हैं। दूसरी ओर, पुलिस हाल ही में दशहरा पर्व के दौरान हाथों से कड़ा उतरवाने की कार्रवाई में व्यस्त रही—कई युवकों से आधा बोरी कड़े जब्त करने का दावा किया गया। लेकिन सवाल यह है कि जब खुलेआम हथियार लहराने वाले बदमाश सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं, तो सिर्फ कड़ा उतरवाने से शहर में कानून व्यवस्था कैसे सुधरेगी?