
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों में भय का माहौल बनाने वाले आरोपियों लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक तथा लुट्टू पांडेय की एक बुलेट जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार हथियारों के साथ वीडियो बनाकर अपना आपराधिक प्रभाव जमाने और आम लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम ने तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर इनकी गतिविधियों पर नजर रखी और बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया।
आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा पहले से ही कई गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं। इनके खिलाफ दर्ज अपराधों में चोरी , घर में घुसकर हमला करना, चाकू से वार करना, नशे का कारोबार और संगठित रूप से दहशत फैलाने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गई हैं।
बिलासपुर पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
🔴 बिलासपुर पुलिस का सख्त संदेश:
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, धमकी देने या लोगों को डराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों को कानून के शिकंजे में कसकर उनके कृत्य पर पछतावा कराया जाएगा।
affordable Turkey tours Fantastic Turkey tours packed with variety! From mountains to beaches, ancient ruins to modern cities – we saw it all. https://vnbride.com/?p=14455
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking