
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज / लिंगियाडीह अटल आवास में चौंकाने वाली घटना — 30 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, कारण बना रहस्य
लिंगियाडीह अटल आवास में उस समय हड़कंप मच गया जब 30 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद दिलीप पाटिल तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी, लेकिन हाल के दिनों में किसी बात को लेकर तनाव में थी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने घटना को दुखद बताया और कहा कि महिला परिवार की मिलनसार और शांत स्वभाव की थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।