
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ पानी में आजकल अपराधियों का आतंक बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोग आए दिन नई-नई घटना को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला आया है
बिलासपुर के सरकंडा थाना से जहां पर एसबीआई एटीएम बैंक में सुरक्षागार्ड के रूप में कार्य करने वाला व्यक्ती लक्ष्मी प्रसाद केंवट निवासी ठरकपुर सीपत का लिखित आवेदन पेश कर सूचना दिया कि वह दिनांक 11.12.2024 को एटीएम में ड्यूटी पर था तभी दो लड़के गाली गलौच करते हुये एटीएम में आये जिन्हे मना किया तो विवाद कर एटीएम मशीन को हाथ से मार कर विवाद कर रहे थे।

जिस पर थाना प्रभारी निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम भेजकर शुभम पाठक एवं अफजल खान नाम युवक को मौके पर पकड़ कर समझाईश दिया गया जो नहीं मानते हुये विवाद करने लगे जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 170/126,135 बी एन एस एस अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपी:-
01. शुभम पाठक पिता देवी प्रसाद पाठक उम्र 26 वर्ष निवासी जोरापारा सरकण्डा।
02. अफजल खान पिता अख्तर खान उम्र 23 वर्ष निवासी अशोक नगर पानी टंकी के पास सरकण्डा।