मनियारी तट पर गूँजा हनुमान चालीसा, डॉ. अग्रवाल बोले- “हिंदुओं को जागृत और संगठित करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य”
बिल्हा | हनुमान चालीसा समिति कुटिया मंदिर बिल्हा द्वारा मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मनियारी नदी के तट स्थित ‘बोलकहा मंदिर’ (श्री त्रियुगी नारायण मंदिर) में भव्य भजन संध्या एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक डॉ. आरसी अग्रवाल के नेतृत्व में 40 सदस्यीय टीम ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।


भजन संध्या ने बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायक शैलेंद्र शर्मा, श्रीमती विमला शर्मा, सुखी देवांगन और राजकुमार मानिकपुरी ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से तीन घंटे तक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति और आरती का आयोजन हुआ। अंत में ‘राम रसोई’ के माध्यम से भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदू जागृति का संकल्प
इस अवसर पर डॉ. आरसी अग्रवाल ने जोर देते हुए कहा, “हम हिंदू जगाने आए हैं और हिंदू जगा कर जाएंगे।” उन्होंने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को जागृत कर एक सूत्र में बांधना और राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना पैदा करना है।
भव्य स्वागत और व्यवस्था
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुरेश, नरेश और कैलाश मंगल द्वारा ‘जय श्री राधे’ अंकित पीतांबर दुपट्टा भेंट कर अतिथियों के आत्मीय स्वागत के साथ हुआ। आयोजन को भव्य बनाने में संदीप नौबतका की कुशल व्यवस्था और पूरे मंगल परिवार के सेवा भाव का विशेष योगदान रहा।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, हरीश गुप्ते, राहुल शर्मा, कन्हैया नौबतका, श्रवण गुप्ता, राजेश नागलिया, बसंत शर्मा, पूरन सोनी, मोनू नौबतका, इंद्र कुमार गुप्ता और श्री कुमार उपस्थित थे।
वहीं, आयोजन को सफल बनाने में नवयुवकों की टीम—प्रथम गुप्ते, जितेश देवांगन, यश शर्मा, वरुण गोस्वामी, आयुष गुप्ता, शिवम नौबतका, आयुष वर्मा और शिवांश वर्मा—का प्रयास सराहनीय रहा।

