जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा शहर मे फ्लेक्स लगाने के संदर्भ मे जिला कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन ;- आज बिलासपुर जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के *जिलाध्यक्ष श्री सिद्धांशु मिश्रा जी व *महेंद्र गंगोत्री जी,* की अध्यक्षता मे समस्त कांग्रेसजन बिलासपुर जिला कलेक्टरेट मे जिला कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी को ज्ञापन सौंपने गए, बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण शहर मे

बिलासपुर जिले के भाजपा के समस्त विधायको की बड़े बड़े बैनर पोस्टर फ्लेक्स वाली फोटो को लगाया गया है, ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले के अंतर्गत 6 विधानसभा है जिनमे से 4 विधायक भाजपा से व 2 विधायक कांग्रेस से निर्वाचित है, जिला प्रशासन का ये दायित्व बनता है, कि समस्त विधायकों को समान अधिकार व सम्मान प्रदान करे, परन्तु गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जिला प्रशासन द्वारा शहर मे लगाए गए फ्लेक्स मे सिर्फ सत्ताधारी विधायको का चित्र लगाया गया है, इस विषय को लेकर समस्त कांग्रेसजनो कलेक्टर से मिलकर उक्त विषय के बारे मे अवगत कराया व ज्ञापन सौपा, कलेक्टर द्वारा ये आश्वासन दिया गया कि भविष्य मे इस प्रकार की प्रशासनिक भूल चूक से बचा

जायेगा.नियमानुसार राजनीतिक भेदभाव राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तार्किक व न्यायसंगत नहीं है, यह द्वेषपूर्ण दुर्भावना को दर्शाता है, अतः कांग्रेसजनो ने भविष्य मे इस प्रकार के नियम प्रणाली या कार्यविधि मे जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेसजनो को उपेक्षित ना करना हो, इस हेतु ज्ञापन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रामशरण यादव,राजेंद्र शुक्ला, रविंद्र सिंह,संतोष गर्ग,भरत कश्यप, शेख नजीरुद्दीन, राकेश शर्मा,देवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, समीर अहमद, रामा बघेल, सुभाष ठाकुर, अनिल पांडे, संतोष ढीमर, बेदराम यादव,संदीप बाजपेई, करम गोरख, ,शिवा नायडू, विनय वैद्य, प्रशांत पांडे,मारगेट
बेंजामीन, शारदा नागरकर,संगीत मोइत्रा,डॉ राहुल, महमूद हुसैन, संदीप यादव,अशोक शुक्ला, बद्री यादव, रतिश श्रीवास्तव, प्रतिक तिवारी,राजा ढीमर,राजेश यादव, राजीवरत्न, युवराज तिवारी,भरत जोशी, अकबर अली, धर्मेंद्र कुमार, अनुदर्श दुबे, दीपक कौशिक, संतोष पीपलवा तथा अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे!

