थाना सिटी कोतवाली, की बड़ी कार्रवाई गांधी चौक पर स्टंटबाजी कर रील बनाना पड़ा भारी; चार आरोपी गिरफ्तार, कार जप्त
बिलासपुर। शहर के व्यस्ततम गांधी चौक रोड पर हुण्डई आई-20 कार में खतरनाक स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पहचान कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें सफेद रंग की आई-20 कार (क्रमांक CG12BT1243) में सवार कुछ युवक सार्वजनिक मार्ग पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। वीडियो में वंश सक्तेल, कुनाल साहू एवं शाहरूख इरानी कार की खिड़कियों पर बाहर लटककर जानलेवा स्टंट कर रहे थे। वहीं, वाहन को हर्ष वर्धन सिंह द्वारा अत्यंत लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाया जा रहा था। इस स्टंट का वीडियो बनाकर वंश सक्तेल ने इंस्टाग्राम पर प्रचारित किया था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/2026 दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 3(5) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत कार्रवाई की है।
वाहन जप्ती: स्टंट में इस्तेमाल की गई आई-20 कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
लाइसेंस निलंबन: मुख्य आरोपी और वाहन चालक हर्ष वर्धन सिंह के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई: भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़कों पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के चक्कर में किए गए ऐसे कृत्य जेल की हवा खिला सकते हैं।
रिपोर्ट:
अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर,
CG Crime News, बिलासपुर


