नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रतनपुर पुलिस की गिरफ्त में, शादी का झांसा देकर कोरबा ले गया था आरोपी
रतनपुर/बिलासपुर: रतनपुर पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को भगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को पाली (जिला कोरबा) से बरामद किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर किया था अपहरण
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 29 दिसंबर 2025 की है, जब आरोपी ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया था। परिजनों की शिकायत पर रतनपुर थाने में 31 दिसंबर को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला नाबालिग से जुड़ा और गंभीर होने के कारण उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया।

कोरबा में दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मधुलिका सिंह और एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पाली, जिला कोरबा में दबिश दी, जहाँ आरोपी सुमीत कुमार यादव (19 वर्ष) निवासी दोनासागर के चंगुल से पीड़िता को छुड़ाया गया।
बयान के बाद बढ़ी धाराएं
पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में दुष्कर्म की धाराएं जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी सुमीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम की सराहना:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सउनि दिनेश तिवारी, आरक्षक पवन ठाकुर और महिला आरक्षक अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट: अमित पवार
जिला क्राइम रिपोर्टर, सीजी क्राइम न्यूज
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)


