स्व. श्रीमती शोभा टाह की 19वीं पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

हजारों नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ; विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित शहर के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।
अनिल टाह की पहल पर चिंगराजपारा में चिकित्सा विशेषज्ञों ने दी अपनी सेवाएँ।

बिलासपुर | सामाजिक सरोकारों को समर्पित स्व. श्रीमती शोभा टाह की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार, 25 जनवरी 2026 को चिंगराजपारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अनिल टाह द्वारा आयोजित इस शिविर में शहर के हजारों जरूरतमंद नागरिकों ने पहुँचकर निःशुल्क जाँच एवं परामर्श का लाभ उठाया।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत कर आयोजन की सराहना की। उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे:

अमर अग्रवाल, विधायक, बिलासपुर
संजय अग्रवाल, कलेक्टर, बिलासपुर
रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर
श्रीमती पूजा विधानी, महापौर, बिलासपुर
साथ ही सिंधी समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षक मनोहर खट्वानी, सलाहकार मोहन मदवानी और सिंधु विद्या मंदिर के अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी सिंधी समाज ने विशेष रूप से सेवा दी
शिविर की मुख्य विशेषताएँ
समय: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक।
सेवाएँ: शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया और आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
लाभार्थी: हजारों की संख्या में पहुंचे स्थानीय निवासियों और गरीब तबके के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
श्रद्धांजलि और संकल्प
आयोजक अनिल टाह ने बताया कि स्व. श्रीमती शोभा टाह की स्मृति में हर वर्ष इस तरह के सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” के ध्येय के साथ यह शिविर जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए लगाया गया था। अतिथियों ने अनिल टाह के इस सेवाभावी प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ होती हैं।


