
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
नगर निगम के चुनाव को लेकर के जिस तरह से राजनीतिक पार्टियों में माहौल बना हुआ है प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अपने वार्ड के विकास को लेकर नीतियों के साथ और वादों के साथ जनता के पास पहुंचकर प्रचार प्रसार में जोर लगा दिए हैं।
सिरगिट्टी परिक्षेत्र जो औद्योगिक इकाई होने के साथ में यहां तीन वार्ड10,11,12 वार्ड इसके अंतर्गत आते हैं । वार्ड का विकास जिस गति से होना चाहिए अभी भी उस गति से वार्डों में विकास नहीं हुआ है। रोड, नाली, पेयजल की व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर आज भी इन वार्डो में अभाव देखा जा सकता है।
चुनावी समय में हर उम्मीदवार खुद को योग्य और सार्थक बताने और दिखाने के लिए अनेक वादे और वार्ड विकास के लिस्ट के साथ जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहा है। जनता भी वार्ड के विकास और कार्य को देखते हुए अपना निर्णय लेकर आगामी चुनाव में अपना मत स्पष्ट करेगी। सिरगिट्टी परिक्षेत्र में जनता के बीच जहां चुनावी माहौल में कुछ सवाल पैदा कर दिए हैं। जिस तरह से भाजपा में उम्मीदवारों का विकल्प काफी अधिक होने के बावजूद भी भाजपा वार्ड क्रमांक 11 में विकल्प के रूप में पुराने उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है
जो विगत चुनाव हार चुके है जिससे जनता भी हैरान है कि विकल्प के रूप में नए उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया जाना और पिछले चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हो पाना फिर भी उनको अवसर दिया जाना यह बात जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तरह से पार्टी का निर्णय कितना हितकारी हो सकता है आगामी समय में जनता का निर्णय बहुमत से स्पष्ट हो जाएगा। सिरगिट्टी परिक्षेत्र में वार्ड विकास के लिए उम्मीदवारों का सही चयन चुनाव के स्पष्ट बहुमत से ही साबित होगा की कौन योग्य उम्मीदवार वार्ड विकास के लिए सही है ।