
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ श्वेता कुर्रे को मिली डॉक्टरेड की उपाधि मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के योग विभाग से श्वेता कुर्रे को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ सुनील कुमार मिश्र सहायक प्राध्यापक योग मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन में ”यौगिक अभ्यासों का महिलाओं के समायोजन एवं आत्मविश्वास पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। यह शोध महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में यह शोध प्रासंगिक है। श्वेता कुर्रे पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के योग विभाग में योग शिक्षिका के रूप में 9 वर्षों से निरंतर सेवा दे रही हैं।