
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बोदरी / 14 मार्च की रात करीब 10 बजे के आसपास चकरभाठा में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब चकरभाठा के रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखने की खबर आग की तरह फैलने लगी जिससे इलाके के लोग डर गए।
व्हाट्सएप पर कुछ तस्वीरें वायरल करने लगे। दावा करने लगे कि इसी इलाके की तस्वीरें हैं। तस्वीरें देखकर डर का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। पुलिस से जानकारी फॉरेस्ट टीम को मिली।
दोनों ही विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी की गई। स्थानीय लोग एक दूसरे को घरों में ही रहने की सलाह दे रहे थे। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद वन विभाग ने पाया कि तेंदुआ की सिर्फ अफवाह ही फैली थी। इलाके में कोई तेंदुआ नहीं आया। ये पूरा मामला नगर के वार्ड नंबर 07 अनुराग विद्या मंदिर स्कूल के पिछे कॉलोनी का है।

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके से बहुत से कुत्ते झुंड बनाकर एक तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर को दौड़ा रहे थे। जिसको घर में लगे सीसी टीवी कैमरा से तस्वीर निकाल कर बताया कि उसने तेंदुआ देखा। सुबह होते होते स्थिति स्पष्ट हुई और वनविभाग ने तेंदुआ आने वाली बात को अफवाह बताया है।
तेंदुआ नहीं अफवाह घूम रही थी…
तेंदुआ देखे जाने की बात अफवाह थी। पद चिन्ह के हिसाब से कुत्ता या लोमड़ी का पदचिन्ह होना पाया गया है। क्योंकि दोनों का पदचिन्ह लगभग सेम होते है। की तेंदुआ या किसी दूसरे जंगली जानवर देखें जाने की बात अफवाह है।
रेंजर पल्लव नायक.. (वन विभाग)
अफवाहों का दौर लगातार जारी…
बिलासपुर जिले में अफवाहों का दौर लगातार जारी है। सबसे पहले तखतपुर के कठमुंडा गाड़ाघाट में बाघ ने एक व्यक्ती पर हमला कर दिया था। जिसके बाद से तखतपुर के पेंड्री खार इलाके में बाघ द्वारा गाय को खाएं जाके का विडियो वायरल हुआ था
जिसे डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने फर्जी करार दिया था। इसी तरह 3 दिनो पहले बिलासपुर के धुरीपारा इलाके में बाघ आने की ख़बर से छेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया था जिसे भी वनविभाग की टीम ने फर्जी करार दिया था। और अब चकरभाठा के रहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह फैल रही थीं।