
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा का छात्र और कबड्डी खिलाड़ी लक्की साहू ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव निवासी 17 वर्षीय लक्की ने बिलासपुर के चिल्हाटी जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लाइव के दौरान करीब 22 लोग जुड़े रहे और उसे रोकने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन वह नहीं रुका। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है…...
लक्की साहू मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र था और कबड्डी खेल में काफी सक्रिय था। 15 अप्रैल को वह घर से कबड्डी खेलने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 17 अप्रैल को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले ही दिन, 18 अप्रैल को परिजनों को इंस्टाग्राम पर लक्की का लाइव वीडियो मिला, जिसमें वह फांसी का फंदा बनाते हुए कह रहा था – “पापा, मुझे बिलासपुर के जंगल में खोज लेना।” इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

पुलिस ने इंस्टाग्राम वीडियो के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 19 अप्रैल की सुबह लक्की का शव बिलासपुर के चिल्हाटी जंगल से बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है…..