
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को भगाने का आरोप लगने के बाद शहर का माहौल गरमा गया है। सिंधी समाज के सैकड़ों लोग मंगलवार देर रात सिविल लाइन थाने और एसएसपी बंगले का घेराव कर विरोध में उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए युवती की जल्द बरामदगी की अपील की।
परिजनों ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया है। इस बीच मामले में एक नया मोड़ तब आया जब युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में युवती ने स्पष्ट कहा है कि उसने अपनी मर्जी से युवक से कोर्ट मैरिज की है और उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश कर रही है।