
रिपोर्टर ___ सुरज पुरेना
Bilaspur । मोपका थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मां-बेटे को अवैध गांजा व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 425 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मोपका के भाटापारा निवासी जीतन बाई वर्मा के घर में अवैध रूप से गांजा बिक्री की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी की टीम ने तत्काल छापा मारा। तलाशी के दौरान घर के बरामदे में सीढ़ी के नीचे रखे झोले से मादक पदार्थ बरामद किया गया।
पूछताछ में जीतन बाई के बेटे महेंद्र उर्फ बांडया वर्मा ने स्वीकार किया कि वही गांजा लाकर अपनी मां को देता था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की एक अहम सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।