
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में फिरौती गैंग के सक्रिय होने की आशंका एक बार फिर सतह पर आई है। बुधवार दोपहर पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने 20 लाख रुपए की मांग की और रकम न देने पर सहकारिता विभाग की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी।
यह कॉल विधायक की पत्नी ऋतु पांडेय के मोबाइल पर दोपहर 12 बजे आया। जब शैलेश पांडेय ने कॉल उठाया, तो कॉलकर्ता ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने तुरंत एसएसपी को सूचना दी और फिर सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पूर्व विधायक के परिवार और प्रशासनिक अधिकारियों में चिंता का माहौल है।