
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फोन कर दिल्ली में पढ़ रही विधायक की परिचित युवती को अगवा करने की धमकी दी थी। मामला दर्ज होने के बाद सकरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।

25 जून को पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर फिरौती की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनकी परिचित की बेटी को अगवा कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सकरी के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रयागराज रवाना हुई। स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से आरोपी बच्चू झा उर्फ बबूया पांडेय को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पीड़िता की एक परिचित महिला से पहले संपर्क में था, जो बाद में बंद हो गया। इसी बात से नाराज होकर उसने धमकी देने और फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।