
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर / सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपका पुलिस ने बाइक सवार से मारपीट कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तुषार उर्फ लक्की यादव, प्रहलाद यादव और सूरज साहू के रूप में हुई है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण 30 जून को सामने आया जब चिंगराजपारा निवासी उमेद राम साहू (55) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोटरसाइकिल से नगौई उरेहापारा से लौटते समय ग्राम बिजोर के पास तीन युवकों ने उसे जबरन रोककर गाली-गलौच की और डंडे से मारपीट करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। हमले में प्रार्थी के बाएं हाथ में चोट आई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निलेश पांडे के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को रामायण चौक बहतराई क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और डंडा भी जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक मोहन मुरली राठौर, आरक्षक मनोहर लकड़ा एवं फूलसाय नायक की सराहनीय भूमिका रही।