
IPS रजनेश सिंह ने ली नेशनल हाइवे और टोल प्लाजा के अधिकारियों की बैठक
हाइवे मुख्य सड़क पर मवेशियों के विचरण और एकत्रण स्थान पहचान कर उसे प्रतिस्थापित करने हेतु हुई चर्चा।
नेशनल हाईवे के द्वारा काऊ कैचर एवं अन्य वाहन के माध्यम से मवेशियों को सड़क मार्ग से तत्काल पुनर्स्थापना हेतु इमरजेंसी टीम गठन करने हेतु दी गयी निर्देश।

नेशनल हाईवे के पास मौजूद एंबुलेंस के माध्यम से सड़क दुर्घटना के दौरान त्वरित सहायता मुहैया कराए जाने हेतु की गई चर्चा
नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी होने वाली भारी वाहनों हेतु स्थान नियत किया जाकर बोर्ड लगाए जाने पर हुई चर्चा

नेशनल हाईवे पर अवैधानिक रूप से की गई पार्किंग पर आई टी एम एस द्वारा की जाएगी सख्त एवं सघन कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु नियमित रूप से सड़क व्यवस्था के नोडल अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एवं शहर के चारों टोल प्लाजा भोजपुरी टोल प्लाजा रायपुर रोड, मुढ़ीपार टोल प्लाजा जांजगीर रोड, पारा घाट टोल प्लाजा जांजगीर रोड और लिम्हा टोल प्लाजा कोरबा रोड के नोडल अधिकारियों का बैठक लिया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर मवेशियों के विचरण एवं एकत्रीकरण स्थान का चिन्हांकन कर मवेशियों के पुनर्स्थापना किए जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई एवं कहीं पर भी मवेशियों के समूह के रूप में एकत्रित होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही उन्हें हटाकर अन्यत्र पुनर्स्थापित किया जाने हेतु आवश्यक चर्चा किया गया। NHAI को 1033 पेट्रोलिंग द्वारा मवेशी को मुख्य मार्ग से हटाने एवं शहर के चारों टोल प्लाजा को भी मवेशी मुक्त सड़क बनाए रखने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। मवेशियों के साथ आकस्मिक सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों की त्वरित इलाज एवं देखभाल हेतु संबंधित वाहन के माध्यम से उन्हें गौशाला तत्काल शिफ्ट किए जाने के संबंध में नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए इमरजेंसी टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़कों पर अनावश्यक रूप से गाड़ियों को खड़ी करने वाले वाहन चालको को नियत स्थान पर ही गाड़ी खड़ी करने हेतु बोर्ड लगाए जाने के सम्बंध में चर्चा की गई। सड़कों पर फर्राटा भर रही वाहनों पर नियंत्रण बनाए रखने एवं क्लच, ब्रेक एवं एक्सीलेटर में नियंत्रण हेतु जगह-जगह पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाने हेतु निर्देशित की गई तथा नेशनल हाईवे में लगे हुए स्पीड डिटेक्टर कैमरे के मदद से अत्यंत तेज गति से चल रहे वाहनों पर उचित निगरानी रखने हेतु चर्चा की गई। ढाबा, होटल एवं अन्य दुकानों के समक्ष अनाधिकृत रूप से खड़ी होने वाली वाहनों को नेशनल हाईवे में निर्धारित स्थल पर ही खड़े किए जाने के संबंध में नेशनल हाईवे की पूरी टीम को प्रयास किए जाने के संबंध में अवगत कराई गई एवं नेशनल हाईवे से लगे हुए होटल धाबा के पास वाहन खड़ी न इसलिए नेशनल हाइवे में स्थान नियत किये जाने हेतु चर्चा की गई। विदित हो कि पूर्व में जिला कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सभी मवेशियों के मालिकों को अपने मवेशियों को अपनी देखरेख में और निगरानी में रखने का निर्देश भी दिया गया है , इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने यह भी बताया कि मवेशियों के साथ सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की गंभीर आहत होने या मानवीय क्षति होने की स्थिति में स्वच्छंद रूप से छोड़े गए मवेशियों के मालिकों को भी जिम्मेदार मानी जाएगी। इस दौरान नेशनल हाइवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से सड़कों को सुरक्षित सड़क प्रदाय किए जाने को सर्वोच्च प्राथमिकता तथा मवेशी ब्लैक स्पॉट एरिया को पहचान कर मवेशियों को शीघ्र प्रतिस्थापन हेतु त्वरित रिएक्शन टीम के गठन का प्रयास किया जाना चाहिए एवं समय-समय पर एन एच ए आई के माध्यम से सड़कों पर मवेशियों के एकत्रित करण वाले स्थान की पहचान सुनिश्चित कर शीघ्र मवेशियों से मुक्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। मवेशियों के अत्यधिक एकत्रीकरण स्थल की पहचान कर नेशनल हाईवे के द्वारा सहायक वालंटियर रखकर ऐसी जगह में मवेशियों को नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग से हटाते हुए उन्हें व्यवस्थापित करने का प्रयास किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। मवेशियों के ब्लेक स्पॉट वाले स्थल में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से ऐसी जगह पर शीघ्र निगरानी रखी जाए ताकि मवेशियों को तत्काल वहाँ से व्यवस्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक कदम उठाई जा सके। सड़क दुर्घटनाओं में आहत मवेशियों के उचित इलाज एवं देखभाल हेतु पशु कल्याण समिति एवं गौ माता सेवा समिति जैसे सहयोगी संस्थाओं से भी सदैव संपर्क में रहकर गौ वंश की क्षति न हो इस हेतु विस्तृत चर्चा की गई।मवेशियों के त्वरित उचित इलाज के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। नेशनल हाईवे के द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस सुविधा की जानकारी जन जन तक पहुंच जाने एवं हेल्पलाइन नंबर 103 के पैरामेडिकल टीम को सक्रिय के जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। यातायात पुलिस बिलासपुर समस्त जिले वासियों एवं आम नागरिकों से जिले में सरल सुगम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने व सदैव सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सड़कों पर चलने हेतु अपील की गई है। उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातयात रामगोपाल करियारे, नेशनल हाईवे के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर, चारो टोल प्लाजा के प्रबंधक गण, एवं नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे