
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / यह कार्रवाई तकनीकी साक्ष्यों और सतर्कता के आधार पर की गई। चोरी के दौरान लाखों के जेवर और बुलेट बाइक जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कबीर नगर निवासी मुकेश देवांगन 18 मई को अपने परिवार सहित रायपुर के चंगोरा भाठा स्थित ससुराल गया था। 19 मई की सुबह जब वह लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी से करीब 1.90 लाख रुपये के जेवर गायब थे। मामले में अमलेश्वर थाना में अपराध क्रमांक 49/2025, धारा 331(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर अमलेश्वर पुलिस टीम ने सरकंडा बिलासपुर से रितेश पांडे उर्फ लुटू और उसके साथी सोहन पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने लकी यादव (फरार), संतोषी गोस्वामी, सुखनंदन सोनी, विनय पांडे और रमेश पटेल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर 51.43 ग्राम सोना (कीमत ₹3,56,000), 466 ग्राम चांदी (₹2,30,000) और चोरी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल (₹1,50,000) कुल ₹7,36,000 का माल बरामद किया गया है।
फिलहाल सभी छह आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि आरोपी लकी यादव की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में अमलेश्वर थाना और एसीसीयू टीम की भूमिका सराहनीय रही।