
Bilaspur crime कोटा क्षेत्र में घुम घूम कर चोरी करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर /कोटा प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपनी मां के घर बहतराई बिलासपुर गई थी जहां 08.06.2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के आभूषण कुल कीमती 70000 रुपए को चोरी करके ले गया है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । इसी क्रम में दिनांक 05.07.2025 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.06.2025 को अज्ञात आरोपी के द्वारा कमरे में रखे सिलाई मशीन कीमती 3500 रुपए को चोरी कर के गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर घटना स्थल पर जाकर गवाहों का कथन एवं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर आरोपी हीरा सिंह नेताम पिता मुकुंद सिंह नेताम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जिसमें आरोपी हीरा सिंह नेताम के द्वारा ग्राम भरारी एवं कोटा में चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से एक पुराना सिलाई मशीन एवं 1500 रुपए जप्त किया गया है । जिस पर आरोपी हीरा सिंह नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, सहायक उप निरीक्षक नहारू राम साहू, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव , आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू का विशेष भूमिका रही।