
खुशियों से झूम उठा खेड़ा-मदनपुर का पांडेय परिवार

जिला – बिलासपुर (खेड़ा )– मदनपुर निवासी स्व. राधा देवी एवं लक्ष्मी कुमार पांडेय की पौत्री, मनीषा शर्मा (पांडेय) एवं किशोर शर्मा की सुपुत्री, साथ ही विनोद पांडेय, राघवेंद्र पांडेय एवं मनोज पांडेय की भतीजी उन्नति शर्मा (पांडेय) ने देश की प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
यह सफलता केवल उन्नति की नहीं, बल्कि उस पूरे परिवार की मेहनत, संस्कार और संघर्ष का प्रतीक है जिसने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्नति की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।
📘 उन्नति शर्मा ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं।
🎉 पूरे पांडेय परिवार को इस शानदार उपलब्धि पर कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं!
💐 खेड़ा-मदनपुर की यह बिटिया अब सीए बनी है – यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।