
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / बिलासपुर, जिले के ग्रामीण अंचलों में लगातार बढ़ रही गौहत्या और मवेशी तस्करी की घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा विरोध जताया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इन घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि कई क्षेत्रों में खुलेआम मवेशियों की तस्करी की जा रही है और गौमाताओं की निर्मम हत्या हो रही है। इससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इन आपराधिक गतिविधियों को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते प्रशासन की कार्रवाई प्रभावी नहीं हो पा रही है।

कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि गौमाता की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी दल का गठन किया जाए, तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को तत्काल जब्त किया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही मवेशियों की देखरेख और संरक्षण के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा ज्ञापन में जिले में बिगड़ती अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया गया। इसमें लगातार हो रहे सड़क हादसों, पेयजल संकट, जर्जर सड़कों की मरम्मत में हो रही लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने गौमाता की सुरक्षा और जिले की बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की अपील की।