
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / बहतराई स्टेडियम में आज एक भावुक और प्रेरक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों की स्वच्छता दीदियों के पैर पखारकर उन्हें सम्मानित किया। यह अनूठा सम्मान पाकर स्वच्छता दीदियां भावुक हो उठीं और हजारों लोगों की मौजूदगी में यह पल ऐतिहासिक बन गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वच्छता दीदियां और स्वच्छता कमांडोज़ केवल सफाई कर्मी नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की वाहक हैं। उनका योगदान स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में अमूल्य है, और यह पहल समाज में साफ-सफाई के कार्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देगी।

विश्रामपुर की पुनीता बाई और कुम्हारी की रानू देवांगन ने कहा कि समाज में अक्सर सफाई कार्य को हेय दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन आज मुख्यमंत्री द्वारा पैर पखारकर किया गया यह सम्मान उनके लिए गर्व और आत्मसम्मान का सबसे बड़ा पुरस्कार है। बिल्हा की पूजा राठौर और दंतेवाड़ा की वसु राज ने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से इस कार्य में हैं, लेकिन आज जैसा गौरवपूर्ण क्षण उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं किया।
स्वच्छता दीदी शारदा सोनी और किरण सिंह ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उनके परिश्रम, निष्ठा और लगन की सच्ची पहचान है। समारोह में उपस्थित हजारों लोगों ने इस पहल को सराहा और दीदियों के सम्मान में जोरदार तालियां बजाईं।