
bilaspur crime news असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर सिरगिट्टी पुलिस की सख़्त कार्रवाई – 06 आरोपी गिरफ़्तार
बिलासपुर / देर रात अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं पूर्व में अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने हेतु थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग कर रात्रि में संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपियों की तलाशी एवं पूछताछ की गई। *अधिकांश आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।* अभियान के दौरान 06 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा 02 अन्य आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

*प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – धारा 170, 126, 135(3) BNSS*
1. आकाश विश्वकर्मा पिता फुग्गु, उम्र 18 वर्ष, निवासी नयापारा, थाना सिरगिट्टी
2. रजत दुबे पिता संतोष दुबे, उम्र 21 वर्ष, निवासी गणेश नगर, चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी
3. मुल्तान खान पिता सुलेमान, उम्र 25 वर्ष, निवासी गणेश नगर, चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी
4. लक्की नेताम पिता भरत नेताम, उम्र 18 वर्ष, निवासी गणेश नगर, नयापारा, थाना सिरगिट्टी
5. बाबी बजाज पिता भाउराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी नयापारा, थाना सिरगिट्टी
6. दादू ध्रुव उर्फ रोशन ध्रुव पिता राकेश ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रकाश होटल के पास, गणेश नगर, नयापारा, थाना सिरगिट्टी
*प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – धारा 126, 135(3) BNSS*
1. लक्की यादव पिता विनोद यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी न्यू लोको कॉलोनी, सिरगिट्टी
2. रोहन मंडावी पिता अनिल मंडावी, उम्र 23 वर्ष, निवासी महिमा नगर, सिरगिट्टी
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।*