
bilaspur crime कुदुदंड क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई
क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुदुदंड क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया।
बिलासपुर /गाय रोड में बैठने की बात को लेकर कुछ युवकों ने आपसी विवाद किया और एक बुज़ुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की। इस घटना से क्षेत्र में अशांति का माहौल उत्पन्न हुआ तथा आपराधिक प्रकरण पुलिस ने भी दर्ज किया है।

सभी आरोपियों की धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई और उन्हें माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. शनि यादव पिता पंचराम यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
2. अवि यादव पिता स्व. सुरेश यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
3. वैभव होलकर पिता पंकज होलकर, उम्र 28 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
4. नवीन तिवारी पिता श्री राजाराम तिवारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
5. आकाश राव पिता श्री राजू राव, उम्र 19 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
6. सुजल श्रीवास पिता किशोर श्रीवास, उम्र 20 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, कुदुदंड
बिलासपुर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि असामाजिक तत्वों और बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने भी निर्देश दिए हैं कि शांति-व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी