
बिलासपुर। थाना सरकण्डा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर कड़ा प्रहार किया है। अभियान के दौरान चाकू और धारदार हथियार लहराते तीन युवकों समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इनमें थाना सरकण्डा में दर्ज प्रकरण के एक फरार आरोपी को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय व पुसके मोपका प्रभारी उप निरीक्षक भावेश सेण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
चाकू-तलवार लहराते युवक गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान ग्राम चिल्हाटी जैतखाम के पास छोटू उर्फ त्रिदेव केंवट को धारदार चापड़ और भोला उर्फ अमरजीत रात्रे को तलवारनुमा हथियार के साथ पकड़ा गया। वहीं चांटीडीह गायत्री मंदिर के पास अजहर खान चाकू लहराते मिला। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उपद्रव करने वाले 9 बदमाश भी पुलिस के शिकंजे में
थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर उपद्रव करने वाले दीपक कहार, रवि केंवट, मोहन सूर्यवंशी, करन सूर्यवंशी, राजा रजक, अंकित गंधर्व, दुर्गेश यादव, निखिल चौरसिया एवं जीवन निषाद को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई।
फरार आरोपी गिरफ्तार
अभियान के दौरान थाना सरकण्डा के अपराध क्रमांक 1110/25 का फरार आरोपी लोकनाथ उर्फ लक्खू उर्फ लोकेश राजपूत पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके पास से बटनदार चाकू बरामद कर मामले में आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई।
गिरफ्तार आरोपी
इस कार्रवाई में कुल 12 बदमाश गिरफ्तार किए गए जिनमें –
छोटू उर्फ त्रिदेव केंवट, भोला उर्फ अमरजीत रात्रे, अजहर खान, लोकनाथ उर्फ लक्खू उर्फ लोकेश राजपूत, दीपक कहार, रवि केंवट, मोहन सूर्यवंशी, राजा रजक, अंकित गंधर्व, दुर्गेश यादव, निखिल चौरसिया और जीवन निषाद शामिल हैं।
पुलिस का सख्त संदेश
सरकण्डा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी।