
बिलासपुर। थाना तारबाहर पुलिस ने लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 03 नग बटनदार चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1️⃣ राजू साहू पिता रामभरोस साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी अटल आवास बहतराई, थाना सरकंडा
2️⃣ आयुष गुप्ता पिता मंगेश गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी चांटापारा, थाना सिविल लाइन
3️⃣ राजा उर्फ प्रशांत श्रीवास पिता राजेश श्रीवास, उम्र 20 वर्ष, निवासी कतियापारा, बिलासपुर
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 263, 264, 265/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। न्यायिक रिमांड पर तीनों को जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। “कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।”