
खमतराई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर खमतराई में सामुदायिक यादव समाज एवं यहां के उत्साही नवयुवकों ने मिलकर भव्य शोभायात्रा एवं मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक भवन खमतराई से हुई। यहां से शोभायात्रा बस्ती के मुख्य मार्गों से होती हुई पूरे खमतराई क्षेत्र में भ्रमण पर निकली। रास्ते में जगह-जगह मटका बांधकर मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय और उल्लासमय बना रहा। जैसे ही कोई टीम मटका फोड़ती, चारों ओर “जय श्रीकृष्ण” के जयकारे गूंज उठते और उपस्थित लोग तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाते। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बने और पूरे जोश के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।
इस आयोजन को सफल बनाने में मयंक वैष्णव, आकाश यादव, दीपकेश्वर पटेल, सूर्या ठाकुर, अभिषेक महंत एवं पिंटू पटेल का विशेष योगदान सराहनीय रहा। उनके प्रयासों से न केवल कार्यक्रम भव्य और आकर्षक बना, बल्कि युवाओं में एकता, सहयोग और उत्साह का भी सुंदर संदेश देखने को मिला।
ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बताते हुए कहा कि पहली बार खमतराई में इस तरह का भव्य मटका फोड़ कार्यक्रम देखने को मिला है। पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा और लोगों ने देर रात तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह आयोजन खमतराईवासियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि सामुदायिक एकता और परंपराओं को जीवित रखने का एक शानदार उदाहरण भी साबित हुआ।
Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!