
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर क्राइम / बिलासपुर सरकंडा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में थाना सरकण्डा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय एवं पुसके मोपका प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश सेण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई।
दिनांक 17.08.2025 को चेकिंग के दौरान ग्राम चिल्हाटी जैतखाम के पास त्रिदेव केंवट और अमरजीत रात्रे को धारदार हथियार लहराते गिरफ्तार किया गया। वहीं अजहर खान को चांटीडीह गायत्री मंदिर के पास चाकू लहराते पकड़ा गया। इसके अलावा थाना सरकण्डा में दर्ज अपराध क्रमांक 1110/25 का फरार आरोपी लोकेश राजपूत को भी बटनदार चाकू सहित पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी अभियान में विभिन्न स्थानों पर झुण्ड बनाकर उपद्रव करने वाले 9 बदमाशों – दीपक कहार, रवि केंवट, मोहन सूर्यवंशी, करन सूर्यवंशी, राजा रजक, अंकित गंधर्व, दुर्गेश यादव, निखिल चौरसिया एवं जीवन निषाद को भी गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
सरकण्डा पुलिस की यह कार्यवाही क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस द्वारा आगे भी असामाजिक तत्वों पर इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।
obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!